ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक

बांदा । बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक तथा थाना कोतवाली देहात पुलिस की मौजूदगी में ग्राम महोखर एवं जमुनीपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को हाल ही में ड्रोन से जुड़ी भ्रामक सूचनाओं और फैल रही अफवाहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस टीम ने ड्रोन उड़ाकर प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शन किया और लोगों को यह समझाया कि इन अफवाहों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए गाँव में डुगडुगी पिटवाकर भी प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और आपसी शांति व सौहार्द बनाए रखें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएँ। अफवाह फैलाने या भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर दण्डात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी
टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र