नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
असोथर /फतेहपुर नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर 1 जरौली रोड पर कस्बे से एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित नलकूप मे सो रहे अब्दुल सत्तार उम्र 72 वर्ष की धार दार हथियार से हत्या कर दी गई है अब्दुल सत्तार करीब 20 साल से अपने निजी नलकूप में रहकर रखवाली करते थे आज रात अज्ञात हमलावरों ने अब्दुल सत्तार की धारदार नुकीले औजार से हत्या कर दिया है हत्या होने के पहले अनुमान है कि हमलावरों और मृतक के बीच काफी लापटा झपटी हुई है मृतक का शव नलकूप की कोठारी के बाहर धान के खेत पर पड़ा था और उसका एक हाथ भी टूटा है मृतक का मोबाइल और हीरोपुच मोपेड गाड़ी गायब है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं सिंघू तारा के पास मोरंग डंप में लगे सीसी कैमरा खंगाल रही है सर्वोदय इंटर कॉलेज और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लगे सीसी कैमरो की पड़ताल शुरू है घटना को लेकर ग्रामीणों, परिजनों में भारी आक्रोश है परिजनों ने आसोथर, जरौली सड़क पर जाम लगा दिया है चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर के समझाने पर जाम खुल गया ज्यादा देर तक नहीं लगा रहा मृतक सरल स्वभाव के थे और इनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी घटना को लेकर परिजन स्तब्ध है है मृतक सत्तार कुरैशी के चार लड़के हनीफ नसीम वसीम मुनौव्वर और दो पुत्रियाँ रहीसा
अनीशा हैं जिनकी शादी हो गई है पत्नी और एक पुत्र मुन्ना की काफी दिन पहले मौत हो गई थी सीओ थरियांव वीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अनुमान है कि हत्यारे लूट करने के इरादे से नलकूप में आए थे।