अक्तूबर माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
फतेहपुर। जुलाई माह की तर्ज पर एक बार फिर पहली अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का टीकाकरण भी कराने का लक्ष्य तय किया गया है। यह टीकाकरण लॉकडाउन पीरियड में थम गया था। इसमें दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मौसमी बीमारी दूर करने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जिला टास्क फोर्स को सक्रिय किया गया है। इसके लिए सभी विभागों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई गई, जिसे शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्णय लिया गया है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक बार फिर जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में चलेगा। जुलाई माह में चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सुपरविजन भी जिला मलेरिया अधिकारी ने किया था। अभियान के लिए शासन की ओर से नगर विकास, ग्राम विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं सिंचाई विभाग संचारी रोग अभियान में सहभागिता करेंगे लेकिन नजर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय रखेगा। वह कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगा। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी, सांस लेने में परेशानी के लक्षण आदि के बारे में भी जानकारी लेंगी। फरवरी से अगस्त के मध्य नियमित टीकाकरण सत्र कोविड-19 की वजह से आयोजित नहीं हो पाए थे। इस वजह से बहुत सारे शिशु टीकाकरण से वंचित रह गए थे। ऐसे में इन शिशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराना है। साथ ही अक्तूबर माह में चलने वाले दस्तक अभियान के तहत जनवरी से सितंबर के मध्य जन्मे बच्चों का नियमित टीकाकरण का विवरण ब्लॉक मुख्यालय को उपलब्ध कराना है।
--------------------------
अक्तूबर माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान