एनएमडीसी में होगी हीरों की 388 वीं नीलामी

एनएमडीसी में होगी हीरों की 388 वीं नीलामी


हीरा खनन परियोजना में निरीक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत


पन्ना। जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण स्थल का अवलोकन
एनएमडीसी लिमिटेड, हीरा खनन परियोजना, पन्ना में हीरों की 388 वीं नीलामी के लिए  24 सितंबर 2020 से हीरा व्यापारियों के             वैश्विक महामारी नोबल कोरोना वायरस संक्रमण से सावधानियाँ बरतते हुए हीरा खनन परियोजना में फरवरी,2020 के बाद हीरों की नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। इस अवसर पर आज पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने नीलामी निरीक्षण स्थल हीरा खनन परियोजना, मझगवां पहुँचकर निरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। हीरा खनन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधकएस.के. जैन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने कलेक्टर को हीरों की नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।


टिप्पणियाँ