घरेलू विवाद के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत

घरेलू विवाद के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत
---- पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर
घरेलू विवाद के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया युवक गंभीर हालत में धान के खेतों में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया लोगों ने उसे ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक को दिखाया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे
       जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी बृजमोहन उम्र 22 वर्ष पुत्र जगदेव प्रसाद ने घरेलू विवाद के चलते नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया काफी देर परिजन और ग्रामीण इधर-उधर खोजबीन करते रहे काफी खोजबीन के बाद युवक गांव के समीप ही एक धान के खेतों में गंभीर हालत में पड़ा मिला परिजनों ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक का परिजनों से मामूली बात पर कहासुनी हुई इसी के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था इसके चलते उसकी मौत हो गई वहीं इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


टिप्पणियाँ