कानपुर अनुभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 12 वाहिनी पीएसी का किया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण
वृक्षारोपण करके किया सागौन वन का शुभारंभ
फतेहपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक राम लाल वर्मा कानपुर अनुभाग कानपुर द्वारा 12 वी वाहिनी पीएसी फतेहपुर का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम आम की बाग, पंचवटी में पाँच वृक्ष (पीपल, पाकड़, बरगद, नीम एवं आम) लगाये गये एवं सागौन वन का शुभारंभ किया गया तथा जलाशय, वाहिनी अस्पताल वाहिनी शस्त्रागार,मैगजीन,दलों के कोत वैपन हिस्ट्री शीट एवं दलनायकों/गुल्मनायकों से शस्त्र हैंडलिंग कराया गया।
वाहिनी स्टोर, परिवहन शाखा, बैरकों, भोजनालयों,स्नानगार/ शौचालयों तथा सभी दल शाखाओं के कार्यालय व अभिलेखों आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। वाहिनी परिसर की साफ सफाई को देखा गया जिसकी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान जवान सम्मेलन लिया गया जिसमें किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई समस्या नहीं प्रकट की गयी। वर्दी, अनुशासन, प्रशिक्षण के सम्बंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गये। सेनानायक ए. पी. सिंह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय का आभार प्रकट किया गया तथा आने वाले समय में वाहिनी को और बेहतर बनाने हेतु आश्वस्त किया गया। निरीक्षण के समय सहायक सेनानायक यशपाल सिंह, शिविरपाल वेद मणि मिश्र, दलनायक शत्रुधन दूबे, सूबेदार मेजर सुनील सिंह, सहायक शिविरपाल राजीव सोनकर ,एस आई एम आफताब अहमद एवं अनशधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।