मध्य प्रदेश के छतरपुर के अंगरोता गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए महिलाओं ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। गांव की करीब 250 महिलाओं ने एक पहाड़ी को काटकर पानी के लिए ऐसा रास्ता बनाया है जिससे होता हुआ पानी उनके गांव के तालाब में जाता है। पानी की समस्या दूर करने के लिए इन महिलाओं को 18 महीने से भी ज्यादा का समय लगा है।
ग्रामीणों के मुताबिक इन लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था लेकिन अब उनकी ये समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है। एक स्थानीय महिला बबिता ने बताया कि हम पानी की समस्या को दूर करने के लिए 18 महीनों से काम रहे थे। अब जंगल में स्वतंत्र रूप से बह रहा पानी तालाब में जाएगा और गांव वाले इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि गांव की महिलाओं ने एक समूह बनाया और लगभग आधे किलोमीटर की लंबाई में पहाड़ी को काटने का फैसला किया और पानी को गांव के तालाब में पहुंचाने का रास्ता बनाया।