ट्रक में दबकर हाईवे पर टहल रहे नमस्ते इंडिया के हेल्पर की मौत

ट्रक में दबकर हाईवे पर टहल रहे नमस्ते इंडिया के हेल्पर की मौत



बिंदकी फतेहपुर,
बीती रात बकेवर जहानाबाद हाइवे में चौडगरा की ओर से आ रहे ट्रक में दबकर  नमस्ते इंडिया के हेल्पर की मौत हो गई। ट्रक टक्कर मारने के बाद एक खंती में  पलटने से उसके नीचे मृतक दबगया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के दौरान मृतक ट्रक के बम्फर में फंसकर घिसटता गया और खंती में ट्रक के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बीती रात हाइवे के किनारे टहल रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द गौतम ने बताया कि ट्रक के नीचे दबकर मरने वाला नमस्ते इंडिया का हेल्पर खंती में भरे पानी में खोजने के बाद  जेसीबी से ट्रक हटवा कर निकाला गया है।आज सुबह लगभग 10 बजे जब मृतक हेल्पर ड्यूटी में नहीं पहुंचा तो डेयरी वालों ने जब खोज शुरू किया और मृतक को देखा तो उसकी पहचान राजाराम पुत्र कोमल निवासी सैना थाना मोड़ जनपद झांसी के रुप में हुई जो नमस्ते इंडिया में हेल्पर था।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई ।परिजन आज मध्यान्ह बकेवर थाने में पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं।
ट्रक चालक ने बताया कि वह माल लेकर कोलकाता से बीकानेर  राजस्थान जा रहा था अचानक मृतक ट्रक की चपेट में आगया जिससे अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया।


टिप्पणियाँ