यूथ आईकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती तथा प्लेवे इंग्लिश स्कूल में वितरित की निशुल्क दवाएं
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में अनुराग होमियो क्लीनिक व श्री साई होमियो हॉल के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय अस्ती में 560 व प्लेवे इंग्लिश स्कूल में 350 कुल 910 व्यक्तियों को कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया।
डॉ अनुराग ने सभी को हाथ धुलने का तरीका,साबुन से हाथ धुलने,मुख को मास्क व कपड़े से ढककर रखने एवम सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने और विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी साथ ही स्वच्छता के लिये भी जागरूक किया।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी व प्लेवे इंग्लिश स्कूल के शाहिद, आचार्य रामनारायण सहित प्रमुख सहयोगी भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।