बीजेपी विधायक ने पुलिस थाने जाकर किया हंगामा छुड़ा ले गए लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी

बीजेपी विधायक ने पुलिस थाने जाकर किया हंगामा


छुड़ा ले गए लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी


(न्यूज़)।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है. यहां के मोहम्मदी कोतवाली में देर रात बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा काटा और छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए युवक को जबरदस्ती कोतवाली से छुड़ा ले गए. दरअसल, मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसकी सूचना जैसे ही बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर को मिली तो वह आग बबूला हो गए और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में जा पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में देर रात तक जमकर हंगामा काटा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और पकड़े गए आरोपी को जबरदस्ती कोतवाली से छुड़ा ले गए. अब इसका वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर का यह कोई नया कारनामा नहीं है. एक दिन पहले ही धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था. सरकारी धान केंद्र में मौजूद रजिस्टर को उठाकर पटक दिया था।साथ ही उन्होंने धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों से जमकर गाली-गलौच की थी।


टिप्पणियाँ