भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के खुलने व बन्द होने का कोई निश्चित समय नहीं है
हुसैनगंज (फतेहपुर)। भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र में खुले सरकारी विद्यालयों का बुरा हाल है, यहां के विद्यालयों आने वाले टीचरों का कोई निश्चित समय नहीं है,यहां के शिक्षक देर से आना और जल्दी जाना की नीति अपना रहे है।गंगा की तलहटी पर स्थित अधिकांश विद्यालय बंद ही रहे है।सरकार की अच्छी व्यवस्था व भारी भरकम वेतन पाने वाले टीचर अपने कार्यों से मुकर रहे हैं। कोरोना महामारी के चले अभी बच्चो का शिक्षण कार्य रुका हुआ है,प्रदेश सरकार ने सिर्फ टीचरों के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से शाम तीन बजे तक विद्यालय में रहना अनिवार्य किया है।लेकिन यहां के शिक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है।आज दोपहर से पूर्व ही प्राथमिक विद्यालय गढीवा को बन्द कर दिया गया। और शिक्षक अपने घर को चले गए,पास के लोगों ने बताया कि स्कूल खुलने व बन्द होने का कोई निश्चित समय नहीं है,जब इस संबंध में कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश्वर गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि प्राथमिक विद्यालय गढीवा बन्द होने की सूचना मिली है,जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।