हाथरस की निर्भया के परिजनों के मोबाइल फोन छीने गए और किसी से बात करने की इजाजत नहीं,पुलिस का कड़ा पहरा

हाथरस की निर्भया के परिजनों के मोबाइल फोन छीने गए और किसी से बात करने की इजाजत नहीं,पुलिस का कड़ा पहरा


(न्यूज़)।दंबगों के अमानवीय कृत्य के कारण अपनी निर्भया को गंवाने वाला हाथरस का परिवार अब जिला तथा पुलिस प्रशासन के बाहुबल से परेशान है। इनका गांव बूलगढ़ी तो पुलिस की छावनी बना है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। गांव को छावनी में बदल दिया गया है। गांव के घरों में पुलिस ने ताला लगाया है। यहां पर लोगों को उनके घरों में कैद कर दिया गया है। लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।बूलगढ़ी गांव में हाथरस के जिला की फोर्स लगाने के साथ ही पीएसी को भी मुस्तैद कर दिया गया है। हाथरस  के पीड़ित परिवार को किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है, किसी रिश्तेदार को भी निर्भया के पिता, माता या भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है।


टिप्पणियाँ