कोरोना से ठीक होने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे, कम हुए एक्टिव केस:स्वास्थ्य मंत्रालय
(न्यूज़)।दुनियाभर में कोरोना संकट का कहर अब काफी तेजी से बढ़ रहा है।भारत भी कोरोना से अछूता नहीं है।देश में कोरोना के अब प्रतिदिन 80 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच भारत के लिए कुछ राहत की भी खबर है।भारत, फिलहाल दुनिया के सभी देशों में कोरोना से ठीक होने यानि रिकवरी के मामले में सबसे आगे बना हुआ है।देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने वाले(रिकवरी) के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर बना हुआ है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना से रिकवरी(52 लाख से अधिक) के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे बना हुआ है। ठीक हुए कोरोना मरीजों की अधिकतम संख्या के साथ भारत ने एक मील का पत्थर पार कर लिया है। उन्होंने साथ ही बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से घट रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 10 दिनों से लगातार देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे बनी हुई है, जो की सकारात्मक है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 53 लाख 52 हजार 78 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में 78,877 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 83.70 फीसद है जबकि एक्टिव दर 14.74 फीसद है। भारत में कोरोना से मौत की दर 1.56 फीसद पर है।देश में एक्टिव केसों की बात करें तो 9 लाख 42 हजार 217 एक्टिव केस हैं।