महिला ने पति के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप
जहानाबाद(फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम कलाना की रहने वाली महिला ने पति के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया थाना जहानाबाद में लिखित शिकायत दिया कि मेरे पति राजकुमार पुत्र रामधनी निषाद आए दिन दारू पीकर के घर में गाली गलौज के साथ मारपीट भी करता है और अगर गाली देने से मना करती हूं तो मेरे साथ साथ अपने मां बाप को भी मारपीट करता है महिला कोमल ने बताया कि पति जो भी कमाता है सब शराब में लुटा देता है और घर पर आकर अगर कुछ कहती हूं तो गाली गलौज करके आतंक मचा देता है और लड़ाई झगड़ा से मना करती हूं तो जमकर लात घुसों से मारपीट करता है जिसकी शिकायत थाना जहानाबाद में दिया इसके बाद कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों को देखते हुए महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी लोग होंगे उनको कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा ।