मण्डल जहानाबाद में हुआ भाजपा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मण्डल जहानाबाद में हुआ भाजपा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
जहानाबाद/फतेहपुर...
मण्डल प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन मण्डल जहानाबाद में बृंदावन गेस्ट हॉउस में मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया!
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में कार्यकर्ताओ को संगठन को कैसे मजबूत किया जाये और हमको किस तरह संगठन में अनुशासन में रह कर कार्य करना है और संगठन में रहकर जो भी जिम्मेदारी दी जाये उसको पूर्ण निष्ठा से पूरा करने काम करना है!
इस वर्ग के कार्यक्रम में दो दिन में प्रदेश,क्षेत्र,व् जिले के वक्ताओं ने सहभागिता की जिसमे प्रमुख वक्ता के रूप में महेश त्रिवेदी(विधायक किदवई नगर),अनीता गुप्ता(पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर)कुलदीप निषाद (चेयरमैन हमीरपुर),सुनील पाठक,अपर्णा पाण्डेय,भपेंद्र त्रिपाठी (जिला महामंत्री कानपुर),
इसके साथ ही प्रमुख रूप से बैजनाथ वर्मा जी (जिला उपाध्यक्ष),जयंती वर्मा जी,रमाकान्त वर्मा जी,शिवगोपाल शुक्ला जी,जयसिंह सेंगर,रामकरण सिंह,राहुल तिवारी,रामचन्द्र सोनकर,ओमप्रकाश पाल,नीरज खंगार,अभिषेक गुप्ता,मालती देवी,गीता गुप्ता,रामसहारे गुप्ता,(सभासद)महेश चौरसिया,राजेश बाजपेयी,सतीश गुप्ता,आदित्य सेंगर,रेशमा बाल्मीकि,अनिल सराफ,राजेश निषाद सहित लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


टिप्पणियाँ