मिशन शक्ति अभियान का मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
फतेहपुर।शासन के निर्देशानुसार सोमवार को "मिशन शक्ति अभियान" के तहत विकास खंड तेलियानी सभागार में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनीता साहू, अध्यक्षता जिलाधिकारी संजीव सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालक/बालिकाओ में कोई भेद न रखे क्योकि आज बालिकायें, बालको से प्रत्येक क्षेत्र में आगे चल रही है । बेटियो को समानता का अधिकार देते हुए शिक्षित किया जाए । यदि माँ शिक्षित होती है तो उसका प्रभाव पूरे परिवार को प्रभावित करता है और पुरुष को महान बनाने में उसकी माँ का सर्वाधिक योगदान रहा है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है । मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित ग्राम प्रधानों से मिशन नारी शक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाये । आंगनबाड़ियों से कहा कि समस्त बच्चियों का डू-लिस्ट रजिस्टर पर अंकन करके टीकाकरण किया जाए और ग्राम पंचायतों की महिलाओं को जागरूक करे कि बालक, बालिकाओ में कोई अंतर नही है को शिक्षित किया जाए। कन्या भ्रूण हत्या न करने के प्रति जागरूक किया जाय क्योकि मा0 मुख्यमंत्री जी कन्या सुमंगला योजना के तहत छः किस्तो में ₹ 15000 की धनराशि जन्म से लेकर उच्च शिक्षा/डिप्लोमा तक दी जा रही है । शासकीय योजनाओं में महिलाओं को राशन कार्ड, शौचालय, उज्जवला योजना, स्वामित्व योजना आदि योजनाओ में परिवार का मुखिया के रूप में लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नवरात्रि के समाप्ति के छः माह तक चलेगा । आप विभाग की ओर से बेहतर कार्य करके फतेहपुर को मॉडल के रूप विकसित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश में "मिशन शक्ति नारी " कार्यक्रम चलाया जा रहा है मैं आश्वस्त करता हूँ कि शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को विभिन्न विभागों के सहयोग से "मिशन शक्ति नारी" कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 वुमेन पावर लाइन, 180 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड्स लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेंस सेवाये चालू है । जिस पर अपनी समस्याओं को दर्ज कराये ।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वीडियो वैन के मध्यम से कोविड-19, मिशन शक्ति नारी विषय पर विकास खंड तेलियानी परिसर में प्रचार प्रसार किया गया ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से विकाश खंड परिसर में सहजन का वृक्ष रोपित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी के0के0 सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रतिमा वर्मा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी धीरेन्द्र अवस्थी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।