मिशन शक्ति:"माता ब्रम्हचारिणी" के रूप में अवतरित हुई मीना

मिशन शक्ति:"माता ब्रम्हचारिणी" के रूप में अवतरित हुई मीना


बाल विवाह के दुष्परिणामों पर मीना ने किया विस्तार से चर्चा


बालविवाह पर स्वरचित रचना को प्रस्तुत किया शिक्षिका गीता यादव ने


बिंदकी फतेहपुर,
  प्रदेश सरकार  व बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से आगामी नवरात्रि के दिनों को बालिका शिक्षा एवं उनके सशक्तिकरण  के लिए प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में  "मिशन शक्ति" प्रारंभ बीते दिन से किया गया। आज द्वितीय दिवस मीना "माता ब्रह्मचारिणी" के रूप में अवतरित हुई तथा ग्राम की महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सुगमकर्ता के माध्यम से बाल विवाह के बारे में बताया।
    सुगमकर्ता आराधना  ने बाल विवाह से होने वाली हानियों पर चर्चा की। 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बाल विवाह पर अपनी स्वरचित रचना भी प्रस्तुत किया।जिसको  मौजूद लोगों ने खूब सराहा।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं व ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं।


टिप्पणियाँ