न्याय पाने के लिए एसपी से लगाईं गुहार

न्याय पाने के लिए एसपी से लगाईं गुहार


फतेहपुर।मलवा थाना क्षेत्र के दलीपुर गाँव निवासी कमल किशोर पुत्र भगवानदीन ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 8 अकतूबर 2020 . को 11 बजे दिन मेरे बेटे रविकॉत को घर से गाँव के ही राजेन्द्र व छोटे पुत्र गण देशरऻज  बहला फुसलाकर अपने रिश्तेदारों में शैलेंद्र, व महेंद्र पुत्र गण कमलेश निवासी धारूपुर मोटरसाइकिल से लिवा ले गए थे. जहाँ पर एक निजी टूयवेल पर लगा टासफार्मर को ठीक करने के लिए चढ़ा दिया गया है. और यह कर चढा दिया कि बिजली विभाग से बिजली कटवा दिया  है.जैसे ही टासफार्मर में हाथ लगाया तो चिपकाते हुए बिजली कर्मी को जोरदार धमाका के साथ नीचे गिर गया और तडापने लगा.बिजली कर्मी के गिरते ही मौके पर शैलेन्द्र, महॆंद, राजेन्द्र,छॊटटन चारों लोगों ने बेटा को खेत मे फेकने के बाद सभी भाग निकले. और मेरे घर में घटना की सूचना नहीं बताया गया.जिससेे घंटों बेटा जमीन पर पडे तडपता रहा.जब गाँव के लोगों ने युवक बेहोशी हालत में देखा तो गाँव के लोगों ने मुझे घटना की सूचना पर मैंने अपने साथ ले गए छोटटन  से फोन पर जानकारी लिया तो कहा कि हम लोगो ने तुम्हारे लडके को इलाज के भेज दिया है.
घटना के 3 घंटे बाद प्राइवेट एबुलेस वाहन से उक्त चारों आरोपी मेरे घर में बेटा की लाश फेक दिया.घटनॉ की सूचना सहिली चौकी इंचार्ज और मलवा थाना में तहरीर दिया गया है.पुलिस के ढीले से रवाइया से आरोपियों के हौसले बुलंद है.
म्रतक के पिता कमल किशोर ने बताया कि सहिली चौकी इंचार्ज और मलवा थाना प्रभारी को घटना की सूचना होने के बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया है.जिससेे खुलेआम गुंडागर्दी और धमकी देते हुए कहते हैं कि हम लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो पुरे परिवार को तड़पा, तड़पा कर मारेंगे. इस मामले में एसपी ने जांच पंडताल करते हुए मुकदमा दर्ज आदेश दिया गया है।


टिप्पणियाँ