फतेहपुर।शहर के बांदा सागर मार्ग में नौवन बाग से लेकर नवनिर्मित बाईपास 

बिभागीय खाना पुर्ति चालू बाँदा सागर मार्ग में गड्डों में डाली जा रही सड़क की गिट्टी


फतेहपुर।शहर के बांदा सागर मार्ग में नौवन बाग से लेकर नवनिर्मित बाईपास 
तक सड़क में हुए गड्ढों को भरने के लिए सड़क की ही गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रकों द्वारा जो गिट्टी सड़क में एकत्रित हो गई थी उसे समेट कर जेसीबी द्वारा गड्ढों में डलवाया जा रहा है। जिससे सड़क के गड्ढे भर जाएं और रोड बराबर हो जाए विभागीय कर्मचारियों से इस बाबत जब पूछा गया कि आखिरकार रोड का निर्माण कब होगा तो उन्होंने बताया कि हमें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। रोड का कार्य होगा लेकिन कब होगा मालूम नहीं हमें गड्ढे भरने का आदेश हुआ है।जो हम कर रहे हैं बांदा सागर मार्ग की रोड का यह हाल है कि वाहनों के निकलने में दुश्वारियां होती हैं। तथा प्रतिदिन कहीं ना कहीं उन गड्डो  में गाड़ियां  फंसी रहती है जाम से बचने के लिए विभाग ने रोड में मिट्टी डलवाने का काम तो सुरु करवा दिया रोड कब बनेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है।


टिप्पणियाँ