सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी और संकल्प सेवा सामिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में 31 ने किया रक्तदान 

सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी और संकल्प सेवा सामिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में 31 ने किया रक्तदान 


फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन स्थित श्याम नर्सिंग होम में मुख्य अतिथि संतोष सिंह चौहान ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूथ आइकन अनुराग श्रीवास्तव,मनोज मिश्रा ,रमन द्विवेदी मौजूद रहे। शिविर में मुख्य अथिति के रूप में कानपुर से संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान कहा कि रक्तदान जिले में स्थित तीन ब्लड बैंक जिला अस्पताल,श्याम नर्सिंग होम,आभा नर्सिंग होम में  बढ़ चढ़ कर  लोगो किया ने रक्तदान  किया और 30 से  अधिक लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया सर्व फार ह्यूमैनिटी की फाउंडर गुरप्रीत कौर ने कहा इस समय डेंगू चल रहा है और किसी भी समय कोई भी मरीज को अर्जेंट ब्लड की जरूरत पड़ सकती है रितेश दीक्षित ने कहा रक्तदान हम सभी को समय समय मे करना चाइये  जरूरी नही रक्तदान के लिए तभी जाए जब हमारा मरीज भर्ती हो रक्तदान हम सब समय समय मे करते रहना चाहिए ,सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के  कुलजीत भैया का कहना है रक्तदान हम हर 3 महीने में रक्तदान  कर सकते है और  रक्तदान करने से किसी भी तरीके की कमजोरी नही आती  है और कैंसर ,हार्ट अटेक जैसी खतरनाक बीमारिया दूर रहती है  कानपुर से आये मुख्य अतिथि और संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान  ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया,इलाहाबाद से ब्लड फ़ॉर ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष  संजीव चावला  ही उपस्थित रहे  वही सर्व फार ह्यूमैनिटी के महासचिव आकाश सिह का कहना है कि सभी जागरूक हो और रक्तदान करे ,उत्तम सेवा संस्थान व आभा ब्लड बैंक ने सभी अथितियों का स्वागत किया  और सभी रक्तदाताओं का सम्मान करके उनका उत्साह करवाया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम से अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ,रितेश दीक्षित ,आकाश सिंह ,कुलजीत सिंह ,सावन गुप्ता,गुरमीत सिंह,गोलू गुप्ता,विजय मौर्य,सौम्या सिंह,राहुल कुमार,शिखा सिंघ ,प्रसून तिवारी,उपस्थित रहे ,और डोनेशन करने वालो में ,राहुल सिह गौर,विधान,शिवानी सिंह, ऋषभ सिंह,यमन सिंह,कमल किशोर,शुभम ककड़,विशु यादव,कार्तिक,राहुल गौतम ,अभिषेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता,संदीप कुमार,नीरज कुमार,उस्मान, राजकरन सिंह परिहार,अभिषेक यादव,राजा,सौरभ कुमार शर्मा,अंजू सिंह ,अंशुल भैया,व इलाहाबद से आये अमित आनंद,ऋषि राज,मनोज कुमार,अंशुल रस्तोगी,विवेक मिश्रा,पायश रत्नम ,इरफान आदि लोगो ने रक्तदान किया ।


टिप्पणियाँ