वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दो युवकों को बम के साथ किया गिरफ्तार
जहानाबाद(फतेहपुर)। थाना जहानाबाद पुलिस ने वारदात के इरादे से टहल रहे युवकों को किया गिरफ्तार। तलाशी के दौरान झोले में मिले जिंदा बम।मिली जानकारी के अनुसार थाना जहानाबाद के कस्बा इंचार्ज संतोष कुमार गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सीके पब्लिक स्कूल साढ रोड के समीप किसी वारदात की फिराक में टहल रहे है। पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा जहां दो युवक संदिग्ध अवस्था में टहल रहे थे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर हिरासत पर ले लिया हिरासत के दौरान तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से दो दो जिंदा बम बरामद हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू ने बताया जयकरण पुत्र सिया लाल सोनकर निवासी ग्राम जौहरपुर थाना तिंदवारी तथा उसका दूसरा साथी वीरेंद्र पुत्र गजराज निवासी ग्राम चकेला थाना चिल्ला जिला बांदा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया।