₹11400 भरा आशा बहू का पर्स टप्पे बाज ने किया पार
---- पुलिस से की गई शिकायत की जा रही जांच
बिंदकी फतेहपुर
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से आशा बहू ने ₹11400 निकालने के बाद पासबुक कोई एंट्री कराने लगी तभी पीछे से आए एक टप्पे बाज ने उनका पर्स गायब कर दिया आशा बहू ने काफी दर्द वर्ग खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला थक हार कर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के दरौटा लालपुर गांव निवासिनी आशा बहू निर्मला देवी ने नगर के ललौली रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ₹11400 निकाले पैसा निकालने के बाद वह अपनी पासबुक एंट्री कराने लगी तभी आशा बहू के अनुसार एक युवक पीछे से आया और अचानक उनका पर से गायब कर दिया उन्होंने बताया कि काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है पीड़ित आशा बहू निर्मला देवी ने बताया कि वह अपने गांव से आई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक कार्य निपटाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ₹11400 निकाले और इसके बाद वह पासबुक की एंट्री कराने लगी तभी पीछे से आए एक युवक ने उनका पर्स गायब कर दिया जिसमें ₹11400 रखे हुए थे उन्होंने कहा कि युवक का कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी है वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है
₹11400 भरा आशा बहू का पर्स टप्पे बाज ने किया पार ---- पुलिस से की गई शिकायत की जा रही जांच