आज़म खान के जेल से बाहर आने के बढ़े आसार, इतने मामलों मिल चुकी है जमानत
(न्यूज़)।समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान के जेल से बाहर आने की उम्मीदें अब बढ़ने लगी है। वे कई महीने से सीतापुर जेल में परिवार के साथ बंद हैं। बताया जा रहा है कि आजम खान के खिलाफ 90 मामले दर्ज हैं जिनमें में से अब तक 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है 2 मामलों में अभी हाईकोर्ट और 2 में रामपुर जिला कोर्ट को उनकी जमानत पर फैसला लेना है. वहीं आजम खान के 2 मुकदमों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है. अब ये माना जा रहा है कि ये जमानतें मिलती है तो आजम खान अपने परिवार के साथ जेल से बाहर आ जाएंगे.
11 नवंबर कोर्ट ने तय की अगली तारीख
वहीं आज़म के बेटे अब्दुल्ला आजम के पैन कार्ड और पासपोर्ट से जुड़े मामले में कोर्ट में बहस हुई. आजम खान पक्ष की कोर्ट में बहस के बाद सरकारी वकील ने बहस पूरी करने के लिए समय की मांग की. इस पर कोर्ट से 11 नवंबर अगली सुनवाई की तारीख तय की है. बता दें अब्दुल्ला आजम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.
महीनों से जेल में बंद हैं आजम खान, पत्नी और बेटा-
बता दें कि इस पूरे मामले में रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम आरोपी बनाए गए हैं. तीनों ही इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।