अपराधी को पकड़ने निकली आजमगढ़ पुलिस टीम हादसे का शिकार,SHO सहित 3 सिपाही घायल,
आजमगढ़ पुलिस मंगलवार को एक हादसे का शिकार हो गई,जब रानी की सराए थाने की पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली थी,
सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी,जिससे SHO सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए,
वाराणसी - आजमगढ़ मार्ग के NH233 पर सोनवारा मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर हुआ हादसा,
सड़क हादसे में SHO रमायन सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी हुए घायल,पुलिस वाहन हुआ क्षतिग्रस्त,
*प्रभारी SP सिद्धार्थ सिंह ने बताया बोलेरो व चालक को लिया गया हिरासत में,की जा रही है आगे की कार्यवाही,*