बाइक कार की भिड़त में मासूम की मौत

बाइक कार की भिड़त में मासूम की मौत


(न्यूज़)भीतरगांव विकासखंड के साढ थाना क्षेत्र के दौलतपुर मोड़ के पास बाइक कार की भिड़त में पिता पुत्र घायल हो गए ।
अजीत कुमार अपने पुत्र आर्यन 7   के साथ अपनी ससुराल देवचली थाना चांदपुर से अपने गाँव रमईपुर वापस जा रहे थे पत्नी पूजा के मना करने पर भी नही माने और झगड़ा कर आर्यन को लेकर वापस घर जा रहे थे कि सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हो गयी जिसमे दोनों घायल हो गए , राहगीरों की सूचना पर पहुची डायल112 ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव पहुचाया जहाँ प्रथमिक इलाज के बाद अधिक चोट होने के कारण अजीत को कानपुर के लिए रिफर कर दिया और डॉक्टरों ने  अजीत के पुत्र आर्यन को मृत घोसित कर दिया ।


टिप्पणियाँ