बनकर आँधी तूफानी,लड़ती जा सिंह सी मर्दानी,तू ज्वाला  है तू शक्तीहै,तू झाँसी की रानी

 


बनकर आँधी तूफानी,लड़ती जा सिंह सी मर्दानी,तू ज्वाला  है तू शक्तीहै,तू झाँसी की रानी



बिंदकी फतेहपुर,
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर  में मिशन शक्ति में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस मीना मंच के सदस्यों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया। रानीलक्ष्मी बाई की वेशभूषा में अंशिका पटेल ने सभी महिलाओ एवं बच्चोँ को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। बाल एवं महिला सुरक्षा की ढ़ाल के साथ वीरांगना ने बाल एवं महिला सुरक्षा का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में पॉवर ग्रुप के सदस्यों के साथ -साथ ग्राम की महिलाएं व विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।


टिप्पणियाँ