चरही बनाने में चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चार घायल,गंभीर
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में गुरुवार शाम गांव के ही रमाशंकर तिवारी पुत्र शिव सेवक तिवारी अपने घर के पीछे जानवरों को चारा खाने के लिए चरही बना रहे थे तभी गांव के ही पड़ोसी धुन्नू शुक्ला पुत्र श्री नारायण जगदंबा शुक्ला पुत्र श्री नारायण भीम शुक्ला पुत्र ईश्वरी प्रसाद तीनों ने चरही बनाने से रोका तो दोनों पक्ष से बाद विवाद होने लगा जिसके बाद धुनु शुक्ला पक्ष के तीनों लोगों ने रमाशंकर तिवारी पर लाठी डंडे बरसाने लगे तभी दौड़कर रमाशंकर तिवारी ने कुल्हाड़ी लाई और तीनों को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची खखरेरू पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।