चौराहे पर जाम लगाने वाले वाहन चालको को चौकी इंचार्ज ने दी सख्त हिदायत

चौराहे पर जाम लगाने वाले वाहन चालको को चौकी इंचार्ज ने दी सख्त हिदायत


जोनिहा (फतेहपुर)जोनिहा चौराहे में जाम को देखते हुए कस्बा जोनिहा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ अपनी गाड़ी पर जाम को खुलवाने के लिए निकल पड़े चौराहे में देखा कि आड़ा तिरछा गाड़ी खड़ी करके सैर सपाटा करने वाले लोग अपनी गाड़ियों तक को भूल चुके हैं इस पर उनको गुस्सा आ गया उन्होंने तुरंत गाड़ियों को चौकी ले जाने के लिए जैसे ही अपने हमराही सिपाहियों को कहा तो गाड़ी चालक मौके पर आकर अपनी अपनी गाड़ियां हटाकर माफी मांगी और नौ दो ग्यारह हो गये।चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने शक्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी की गाड़ी चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी की गई तो सीधा उसका चालान कर दिया जाएगा यह कदम उन्होंने तब उठाया जब आए दिन चौराहे पर लगने वाले जाम से खुद परेशान हो ही रहे थे आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी होती थी इसके बाद चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों  के साथ देसी व विदेशी शराब के ठेकों के पास पहुंचे सड़क के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके शराब खरीद रहे  लोगों में हड़कंप मच गया चौकी प्रभारी के पास आकर गाड़ी चालकों ने माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने के लिए कसम भी खाई जिस पर चौकी प्रभारी ने कहा दोबारा ऐसी गलती हुई तो कतई माफ नहीं करूंगा सीधा चालान करूंगा


टिप्पणियाँ