देश के इन राज्यों में 3 दिन तक होंगी भारी बारिश, चक्रवर्ती तूफान के कारण पड़ेगी कपाने वाली ठंड
दिल्ली। देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है, तो वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इस तूफान के 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र की स्थितियां प्रतिकूल रहेंगी और रविवार से हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के तटों पर 25 नवम्बर को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। विभाग की तरफ से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 23 नवम्बर से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाकों में 24 और 26 नवम्बर के बीच गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना। विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश हो सकती है।