देवमई विकास खंड के 345किसानो को मिले निशुल्क तिलहन बीज किट
----राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बकेवर कस्बे में किया गया किटों का वितरण
बिंदकी फतेहपुर
खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राज्य की कृषि विभाग द्वारा वितरण किए जा रहे तिलहन निशुल्क किट का आज कस्बा व केवल स्थित राजकीय बीज भंडार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयंती वर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके पर एसडीओ मलवां आई के त्रिवेदी ,राजकीय बीज भंडार के प्रभारी सुरेंद्र कुमार व एस एम एस मलवां कश्मीर सिंह भी मौजूद रहे।
निःशुल्क तिलहन बीज किट वितरण के दौरान मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री श्रीमती जयंत वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की उपज बढ़ाने और उनके हितों को देखते हुए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं ।इसी योजना के तहत आज तिलहन किट वितरण का काम किया गया है ।
यह तिलहन किट राई से उसका बीज तैयार करने के लिए हर किसान को 2 किलो तिलहन बीज का पैकेट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भाजपा सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं शुरू किया है जिनका लाभ भी किसानों को मिल रहा है।
इस मौके पर एसडीओ मलवां आई के त्रिवेदी ने जहां मिनी किट के बीज को बोने और उसका बीज तैयार करने की विधि पर विस्तृत से पर चर्चा करते हुए कहा वही लोगों से खेतों में फसलों के अवशेष व पराली न जलाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने पराली को कैसे खेतों में गलाया जा सकता है इस संबंध में भी किसानों को जानकारी दी। राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार आज इस वितरण समारोह में 345 किसानों को निशुल्क को मिनी किट वितरित किया गया। जिन किसानों को यह निशुल्क मिनी किट प्राप्त हुए हैं उनमें दयाशंकर दीक्षित सराय बकेवर, रामकेश मिर्जापुर मकरंदपुर ,अनुसूया देवी सराय बकेवर, कैलाश नारायण डारी बुजुर्ग, शांति देवी आलमपुर ,रानी देवी सराय बकेवर, कृष्णा देवी पधारा, माया देवी डारी बुजुर्ग सहित 345 किसान शामिल रहे।