धर्म संस्कार महोत्सव कार्यक्रम में सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
जहानाबाद (फतेहपुर)।अमोली विकासखंड के बुढ़वा में कार्यक्रम में नवयुगलों को शुभाशीष देने के लिए कारागार राज्य मंत्री के साथ क्षेत्र के सम्मनित लोगों ने हिस्सा लिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अगवानी,वरमाला, सहित मण्डप की सभी रस्मों को रीति रिवाज़ों के साथ समयानुसार सम्पन्न कराया गया। वरमाला के समय श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ वरमाला के गीत से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा । वरवधू पक्ष के साथ मौजूद गणमान्य लोगों ने पुष्पवर्षा कर नवयुगलों के जीवन को आनंदित रहने का शुभाशीष प्रदान करते हुए मंगल कामनाएं कीं । तथा नवयुगलों ने मण्डप में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए एक दूजे के लिए जीवन मे साथ देने की रस्म पूरी की तथा सभी नवयुगलों को गृहस्थी का सामान भेट स्वरुप दिया गया कारगर राज्यमंत्री ने कार्यक्रम आयोजन कर्ताओ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्मो से दहेज रूपी दानव का अंत हो जाएगा और किसी भी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज नही लेना पड़ेगा इस मौके पर जयनारायण मिश्र, राजीव अवस्थी, कैलाश नारायण शर्मा ,रामप्रकाश सचान,महेंद्र वर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
इन लोगों ने पहनाई एक दूजे को वरमाला--
आयु0 ज्योति संग चि0 आशीष कुमार आयु0 अलका संग चि0 मनीष आयु0 रिचा संग चि0 रमेश आयु0 शिवकान्ति संग चि0 अजय आयु0 रीमा संग चि0अनुज आयु0 गीता संग चि0 रामप्रकाश आयु0राधा संग चि0 देशराज आयु0 अंजनी देवी संग चि0 अरुण कुमार आयु0 पुष्पा संग चि0 संतोष आयु0 हिमांशी संग चि0 कुलदीप।