दो दिन से गायब युवक जंगल में मिला अचेत पुलिस ने भेजा अस्पताल
फतेहपुर।किशनपुर कस्बा के पूरब कंजिहाई के जंगल में मंगलवार सुबह किशनपुर पुलिस को 3 दिन से गायब एक युवक अचेत अवस्था में मिला जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार एकडला गांव निवासी सुनील रैदास पुत्र हेमराज ने सोमवार किशनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि मेरा भाई अनिल कुमार 3 दिन से गायब है बहुत ढूंढा मिल नहीं रहा जिसके बाद मंगलवार क्षेत्रीय पुलिस को शौच गये लोगों ने सूचना देकर बताया किशनपुर कस्बा के पूरब कंजिहाई के जंगल में कोई अचेत अवस्था में पड़ा है तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराई तो तीन दिन से गायब अनिल को निकला जो अचेत अवस्था में पडा था जिसे पुलिस ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस से सीएचसी हरदो भेजवाया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है
कार्यवाहक थाना अध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया तीन दिन से गायब एकडला निवासी अनिल मंगलवार सुबह कंजिहाई के जंगल में अचेत अवस्था में मिला था जिसको परिवार की मौजूदगी में अस्पताल भेजवाया गया है प्रकरण की जांच की जा रही है।