एक ही गांव के भैंस चोर व पिकअप चालक मय चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार
बिंदकी फतेहपुर
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दिलावलपुर में चोरी हुई भैंस को पुलिस ने मय चोर के बरामद कर लिया है।
भैंस चोर व चोरी में प्रयुक्त किया गया वाहन भी गांव का ही बताया गया है।
दिलावरपुर निवासी पशु पालक घसीटे लाल पुत्र जौहरी प्रसाद ने बताया कि आज मध्यरात्रि गांव के ही रमन उम्र 35 वर्ष पुत्र शिवरतन ओम प्रकाश उर्फ कंधई 32 वर्ष पुत्र मोला प्रसाद दरवाजे पर बंधी भैंस को खोल कर ले गए और एक वाहन द्वारा कहीं बाहर लिए जा रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने वाहन सहित भैंस को साईं बाबा फुटहापुल के पास से बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पिकअप का प्रयोग किया गया था वह पिकअप गांव के ही राम सजीवन पुत्र परभू सोनकर की है और उसको उसका बेटा अतीस कुमार 18वर्ष चलाए था। अतीस का कहना है कि भैंस चोर गांव के ही रमन ने पत्नी की डिलीवरी की बात बताकर बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले चलने के लिए कहा था।किन्तु जब नहर के पास आए तो पत्नी की जगह जब भैंस लादने लगे तो उसने विरोध किया तो उन्होंने जान से मार देने की धमकी देकर जबरिया पिकअप ले गए । जहां पुलिस ने सांई बाबा के पास गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया कि भैंस पालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। भैंस चोरों व पिकअप चालक को जेल भेजा जा रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आज ही रात में क्षेत्र के किशुनपुर से दो भैंसों की चोरी हुई है जिसकी तफ्शीस की जा रही है।