ग्राम प्रधान निकला मजदूर का भक्षक ग्राम प्रधान की धांधली का वीडियो हुवा वायरल

ग्राम प्रधान निकला मजदूर का भक्षक ग्राम प्रधान की धांधली का वीडियो हुवा वायरल


फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद ब्लाक देवमई के सराय बकेवर का एक मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान अमरनाथ गुप्ता की धांधली साफ-साफ मजदूर मोती लाल पाल बयां कर रहा है  *मोतीलाल पाल  ने बताया कि मनरेगा खाते पर जो उसकी धन राशि आई हुई थी ग्राम प्रधान अमरनाथ गुप्ता ने उसके खाते से पैसा निकाल लिया निकालने के बाद मजदूर को ₹200 देकर भगा दिया मोतीलाल पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा शौचालय कालोनी के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है जिसके चलते मजदूर खुद मनरेगा के तहत कार्य करता है उसकी खाते पर आई हुई धनराशि को ग्राम प्रधान ने निकाल लिया पैसा  मजदूर ने जब प्रधान की शिकायत डीएम साहब से करने को कहा तो प्रधान ने दे दी मजदूर को धमकी डीएम साहब के आदेश भले ही पूरे जनपद पर सख्त हो पर ग्राम प्रधान को तनिक भी नही है किसी भी आलाधिकारियों का भय कई ऐसे मामलों में ग्राम प्रधान लिप्त है कि जांच होते है दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जायेगा पर ब्लाक के कुछ आलाधिकारी भी चन्दे के चमत्कार में संलिप्त है जिससे *प्रधान को कोई फर्क नही पड़ता अब देखना ये है कि क्या डीएम साहब इस मामले को गंभीरता से लेते है या झंडे के चमत्कार से ही मामला रफा-दफा हो जाएगा


टिप्पणियाँ