गुरु सिंह सभा ने 84के दंगों में मारे गए शहीदों को अरदास कर दिया श्रृद्धांजलि
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,04नवम्बर।
आज अखिल भारतीय दंगा राहत कमेटी 1984 के तत्वाधान में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहब हरजिंदर नगर लाल बांग्ला में 1984 के सिख दंगे में कानपुर और पूरे देश में मारे गए शहीदों को अरदास करके श्रद्धांजलि दी गई। निशान साहब के पास मोमबत्तियां जलाकर के उन बेकसूर परिवारों को याद किया गया और मांग की गई ।इन हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलवंत सिंह खालसा,जसविंदर सिंह मल्होत्रा, सुरजीत ओबरॉय, अरविंदर सिंह ,नवनीत सिंह ,दर्शन सिंह गागा, इंद्रपाल सिंह ,तरसेम सिंह , लखविंदर सिंह, सरजीत सिंह ,एडवोकेट रंजीत सिंह, पतविंदर सिंह प्रयागराज मौजूद रहे।
गुरु सिंह सभा ने 84के दंगों में मारे गए शहीदों को अरदास कर दिया श्रृद्धांजलि