जनपद मे धूमधाम से मनाया जाये फतेहपुर स्थापना दिवस युवा विकास समिति ने डीएम से कि माग,सौपा ज्ञापन

जनपद मे धूमधाम से मनाया जाये फतेहपुर स्थापना दिवस


युवा विकास समिति ने डीएम से कि माग,सौपा ज्ञापन


10नवम्बर से 194साल का होगा जनपद फतेहपुर 


बिंदकी फतेहपुर 
युवा विकास समिति ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर सौप जनपद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की माग किया।पाच बिन्दुओ पर डीएम साहब का ध्यान आकृष्ट करते हुये पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौपा।कहा जिले का इतिहास समृद्धशाली है।दो महानगरो के बीच बसा यह जिला दोआबा की पवित्र भूमि है।जनपद मे अनेको ऋषियो ने तप कर इसे गौरवशाली बनाया।हर सरकारी संस्थान,प्राइवेट संस्थान व जिले के कोने कोने मे जनपद का 194वा स्थापना दिवस 10नवम्बर को उत्सव के रूप मे मनाया जाये।प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेद्र मिश्रा ने कहा जिले का स्थापना दिवस हर वर्ष मनाया जाना चाहिये,जागरुकता गोष्ठी,रैली हो ताकि जिले के युवा जनपद के इतिहास से वाकिब हो सके।जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,देवमई ब्लाक अध्यक्ष राजीव मिश्रा,उपाध्यक्ष अमित गौर,सलाहकार विकास श्रीवास्तव,बहुआ सचिव जनार्दन सिंह,शांतीदूत रुपम मिश्रा आदि रहे।


टिप्पणियाँ