जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बॉलीवुड के फिल्म डिजाइनर व वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम आरिफ तथा चर्चित लेखक व नाटककार अमित राजपूत पत्रकारों से हुए रूबरू

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बॉलीवुड के फिल्म डिजाइनर व वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम आरिफ तथा चर्चित लेखक व नाटककार अमित राजपूत पत्रकारों से हुए रूबरू


फतेहपुर।कलेक्ट्रेट मुख्यालय के गाँधी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बाॅलीवुड के फिल्म डिजाइनर व वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम आरिफ़ और चर्चित लेखक व नाटककार अमित राजपूत ने संयुक्त रूप से प्रेस-वार्ता की। इस वार्ता में जनपद की माटी में जन्में इन दोनों कलाकारों ने अपने एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की घोषणा की। सलीम आरिफ़ ने बताया कि वो नाटककार अमित राजपूत के लिखे नाटक 'अनिरुद्ध' का मंचन करने जा रहे हैं, जो करीब डेढ़ घण्टे का मोनोलाग होगा।
इस नाटक में अभिनय के लिए उन्होंने चर्चित वेबसीरीज 'आश्रम' में आश्रम के ट्रांसजेण्डर वॉर्डन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता डिम्पी मिश्रा को कास्ट किया है। शीघ्र ही यह नाटक दर्शकों को देखने को मिलेगा।
लेखक अमित राजपूत ने कहा कि उनका यह नाटक रंगमंच में एक जरूरी प्रयोग है, जो समसामयिक जरूरतों की एक अनोखी दास्तान है। हालाँकि लेखक ने अपने इस नाटक के कथानक का खुलासा नहीं किया है। इस नाटक को भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, अमेरिका, अबूधाबी और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी मंचित किये जाने की योजना है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जनपद फतेहपुर के पास प्रदर्शनकारी कलाओं के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। यहाँ के युवाओं को कला के क्षेत्र में और अधिक प्रोत्साहन देने की हमारी प्रतिबद्धता है। इसके लिए खुला रंगमंच और उससे संबंधित कुछ जरूरी संसाधनों को तैयार करने की हमारी योजना भी है। इससे जनपद की प्रतिभाओं को मंचन करने और अन्य प्रदर्शन आदि के लिए सहूलियत मिलेगी तथा जनपद में कलात्मक गतिविधियाँ भी बढेंगी।


टिप्पणियाँ