कोरोना को लेकर डॉ हर्षवर्धन ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों को उच्च परीक्षण के दिए निर्देश

नई दिल्ली,  देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज मुख्यमंत्रियों, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों से बात की। इस दौरान महराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और गोवा के मुख्यमंत्रियों समेत अतिरिक्त मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। डॉ हर्षवर्धन ने ज्यादा सेंसेटिव वाले जिलों में कोरोना के उच्च परीक्षण की जांच करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आरएटी द्वारा रोगसूचक नकारात्मक का अनिवार्य परीक्षण किया जाए और SARI/ILI निगरानी के लिए उच्च जोखिम वाले समूहों और कमजोर आबादी पर ध्यान दिया जाना चाहिए।बता दें कि देश में पहले की तुलना में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। हालांकि, देश की राजधानी नई दिल्ली में रोजोना कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से साढ़े छह हजार के ऊपर मामले आ रहे हैं। वहीं, देश में कोरोना की रिकवरी दर में तेजी देखी गई है। देश के सभी राज्यों में जांच की सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं।


टिप्पणियाँ