मध्‍यप्रदेश में गोशाला हेतु लगाया जाएगा सेस, मुख्‍यमंत्री कर रहे विचार


भोपाल,  मध्‍य प्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) ने कहा है कि गाय के वेलफेयर के लिए फंड जमा करने हेतु 'सेस' लगाने का विचार किया जा रहा है। भोपाल में रविवार को राज्‍य मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली गाय कैबिनेट मीटिंग बुलाई और कहा कि गायों के उत्‍थान और कल्‍याण के लिए जमा किए जाने वाले फंड में बढ़ोतरी के लिए कर लगाने पर विचार किया जा रहा है। कैबिनेट की पहली बैठक में गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च सेंटर विकसित करने का भी फैसला किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले सप्‍ताह 'गौ कैबिनेट' का गठन किया। 




टिप्पणियाँ