मझगवां सहित सलेमपुर मोरंग खदान में छापेमारी

मझगवां सहित सलेमपुर मोरंग खदान में छापेमारी


खागा/फतेहपुर एसडीएम खागा जिला खनन अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर किशनपुर थाने के गढ़ीवा मझगवां तथा धाता थाने के सलेमपुर मौरंग खदान में छापेमारी की।
 अवैध खनन व ओवरलोडिंग की शिकायत पर खदान पहुंची अफसरों की टीम ने सलेमपुर मौरंग खदान में कई ओवरलोड वाहन पकड़े सभी वाहन को सीज किया गया।
 मझगवां खदान में एसडीएम प्रहलाद सिंह जिला खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे अंशुमान मिश्रा व राजस्व विभाग की टीम ने खनन वाले क्षेत्रफल की जांच की भूखंड में छोटे पिलर लगाने पर खदान संचालक को फटकार लगाते हुए अधिकारियों ने इसकी ऊंचाई बढ़ाने की हिदायत दी ।
चर्चा में रही की टीम आने की भनक यहां पहले से लग गई थी। सुबह से ही मौरंग खनन व लोडिंग का काम बंद चल रहा था। खनन अधिकारी ने बाउचर में वाहनों की जानकारी लेते हुए बुधवार को लोडिंग का विवरण नोट किया 1 घंटे तक खदान का निरीक्षण करने के बाद टीम अधिकारी धाता थाने के सलेमपुर मोरंग खदान पहुंच गए।जहां अफसरों की गाड़ियां देखते ही खानदान में अफरा-तफरी मच गई। इधर उधर मौरंग लदे ट्रक ट्रैक्टर चालक भाग निकले। एक साथ कई मशीनों से लोडिंग का काम चल रहा था।अधिकारियों के नजदीक पहुंचते ही मशीनें बंद हो गई ट्रक व तीन ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड मिलने पर टीम अधिकारियों ने पुलिस के माध्यम से वाहनों को थाने भिजवाया सीओ ने प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव को निर्देशित किया कि इधर उधर खड़े मौरंग लदे ट्रक और डंपर की तौल कराने के बाद ओवरलोड मिलने पर सीज किए जाए।
एसो बीरेंद्र सिंह ने बताया की खदान व रास्ते में जो भी वाहन ओवरलोड मिल रहे हैं। उन्हें थाने ले जाकर सीज की कार्रवाई की जा रही है।।


टिप्पणियाँ