मत करो तुम तम्बाकू का सेवन

मत करो तुम तम्बाकू का सेवन


बच्चो ने रैली निकाल किया लोगो को जागरुक


विद्यालय मे कैसर जागरुकता दिवस मनाया गया 


फतेहपुर।वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे घातक बीमारी जो मौत का कारण बनती है कैंसर से बचाव के लिए बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाई गई।शनिवार को कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर देवमई विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में मीना मंच द्वारा रैली निकालकर के लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए आगाह किया गया।प्रधानाध्यापिका गीता यादव द्वारा रचित गीत मत करो तुम तंबाकू का सेवन की मनभावन प्रस्तुति अभिभावक अरविंद यादव एवं अंशिका यादव द्वारा दी गई।बच्चों ने गांव की गलियों में जाकर के तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव व कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के उपाय को सुझाया गया।


टिप्पणियाँ