मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद में 9 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में जनपद फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन हेतु बजट आवंटन प्राप्त हो चुका है तथा 02 नवंबर 2020 को समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वेब समीक्षा बैठक में प्रदेश के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माह अक्टूबर 2020 में 65 जोड़ों के बजट आवंटन एवं माह नवंबर 2020 में अतिरिक्त 65 जोड़ों के आयोजन हेतु बजट आवंटन किया जा रहा है अनुसार सभी जनपद में 130 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाए ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा निर्णय लिया गया है कि 09 दिसंबर 2020 को जनपद फतेहपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक द्वारा निर्धारित स्थल पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन निम्नवत है।
विधानसभा क्षेत्र-सदर में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या-21 कार्यक्रम स्थल-श्री बाँके बिहारी मन्दिर शान्ति नगर फतेहपुर ।
विधानसभा क्षेत्र हुसैनगंज में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या-22 कार्यक्रम स्थल-स्वामी मंगनानन्द मठ के बगल में मऊपारा हथगाम।
विधानसभा क्षेत्र अयाह शाह में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या-21 कार्यक्रम स्थल-जनता इण्टर कॉलेज परिसर गाजीपुर ।
विधानसभा क्षेत्र बिन्दकी में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या-21 कार्यक्रम स्थल -सर्वोदय इण्टर कॉलेज परिसर गोपालगंज ।विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या- 22 कार्यक्रम स्थल-उत्तम मैरिज लॉन, अमौली रोड जहानाबाद ।
विधानसभा क्षेत्र खागा में प्रस्तावित जोड़ो की संख्या-21 कार्यक्रम स्थल-विकास खंड परिसर विजयीपुर।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह योजना का प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक विकास खंड से 09 पात्र जोड़ों का विधिवत चयन करते हुए संलग्न प्रारूप पर जोड़ों का विवरण एक सप्ताह के अंदर संलग्न प्रारूप पर जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । इसी प्रकार नगर पालिका परिषद फतेहपुर 03, नगर पालिका परिषद बिन्दकी 01 एवं नगर पंचायत खागा, किशनपुर, बहुआ, हथगाम से 01 तथा नगर पंचायत जहानाबाद से 02 पात्रों का चयन किया जाएगा । जोड़ों का चयन इस प्रकार करें कि प्रत्येक विधानसभा में कुल 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित हो सके । जोड़ों के अभिभावकों को लिखित सूचना सामूहिक विवाह आयोजन के संबंध में दे दिया जाए तथा उनकी लिखित सहमति प्राप्त कर ली जाए और अपनी पत्रावली में रख लें। सामूहिक विवाह चयनित जोड़ों की सूची विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह आयोजक को भी उपलब्ध करा दिया जाए । संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामूहिक विवाह आयोजक को रुपया 6000 प्रति जोड़े की दर से धनराशि जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजक के खाते में अंतरित की जाएगी तथा शेष संबंधित खंड विकास अधिकारी के खाते में प्राप्त मांग पत्र के आधार पर की जाएगी । उन्होंने निर्देशित किया है कि 09 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ।