ओम घाट में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ओम घाट में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित


फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान एवं अनुराग होमियो क्लीनिक व श्री साई होमियो हॉल के संयुक्त संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ॐ घाट में सभी बच्चों व सन्तों हेतु निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सभी का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क होमियोपैथिक औषधियां भी वितरित की गई।शिविर में सर्दी,जुकाम, बुखार,गठिया,गैस व चर्म रोग के मरीजों का इलाज किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी सन्तों को खाद्य सामग्री  (लाई,गट्टा,पट्टी इत्यादि)व बच्चों को बिस्कुट, टॉफी, पेंसिल,रबर व कटर इत्यादि का वितरण किया गया।इस अवसर पर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ