प्रधान की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त नहीं हो पा रहा रोड का निर्माण राशन लेने जाने में होती है ग्रामीणों को समस्या।
हुसैनगंज/फतेहपुर
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा कला ब्लॉक भिटौरा मैं लंबे समय से ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, व सेक्रेटरी जनता की बात को दरकिनार कर रहे हैं। सरकारी राशन की दुकान धर्मेंद्र के यहां है जोकि गांव के सब के किनारे हिस्से अपना निवास बनवा कर रहते हैं। उनके घर के बगल से जाने वाला मार्ग आज भी कीचड़ से भरा हुआ है जिस पर निकल कर ग्रामीणों को राशन लेने जाना पड़ता है। 4 गांव के लोग राशन लेने के लिए कोटेदार धर्मेंद्र के यहां आते हैं।
लेकिन रास्ता ना होने की वजह से उन्हें कीचड़ में निकल कर आना जाना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि जब भी वह ग्राम प्रधान से मिलते हैं व रोड बनवाने की बात करते हैं तो वह आनाकानी कर बात को टाल देता है। मीडिया के बार-बार खबर चलाने के बावजूद अभी तक प्रशासन सचेत नहीं हुआ है। गौरा कला से होकर सात मील, हुसैनगंज को जाने वाला मुख्य मार्ग जो पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। उस मार्ग में भी पानी व कीचड़ भरा हुआ है। लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है इन सब के बावजूद ग्राम प्रधान, वीडियो, व पीडब्ल्यूडी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
क्या ग्रामीणों को यूं ही कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना होगा।
क्या इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
आखिर कब मिलेगी ग्रामीणों को सड़क पर चलने की सहूलियत।सरकार को इस दिशा में सोचना होगा और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाना होगा।