प्रशासन की सहभागिता से खागा कस्बे में हो रहा देशी गुटखे का बड़ा व्यापार
नौबस्ता रोड जनहितकारी गेट के समीप एक बड़ा व्यापारी कर रहा सालों से देशी गुटखे का गोरख धंधा
खागा
सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ जहां कोरोना के दौर में सभी तरह के वैध गुटखों पर भी प्रतिबंध लगाना चाह रहे हैं तो वही कुछ देसी गुटखा माफिया ऐसे है जो शासन प्रशासन को ताक में रख दिन रात अवैध देशी गुटखा बनाकर युवा पीढ़ियों की कमर तोड़ रहे हैं तंबाखू मिश्रित देसी गुटखा पूर्णता अवैध माना जाता है पर यह व्यापारी शासन प्रशासन की सांठगांठ से दिन-रात अपना धंधा चमका रहे हैं लाखों रुपए महीने में कमा शासन प्रसासन को भी अपने पाप की भागीदारी में लिप्त कर रहे हैं जानकारों की माने तो
नौबस्ता रोड समीप एक बड़ा व्यापारी देसी गुटका का व्यापार सालों से कर रहा है व्यापारी की शाखाएं खागा तहसील के तमाम क्षेत्रों में फैली हुई हैं और देशी गुटखा का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है तो वहीं जानकारों की बात करें तो प्रशासन और फ़ूड विभाग की भी सहभागिता बताई जा रही है....