रेयर ब्लड रक्तदान कर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा बचाई गयी 57 वर्षीय महिला की जान
फतेहपुर।मरीज गोमती देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी ग्राम खागा भखरना फतेहपुर है जो कि जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है मरीज गोमती देवी को ब्लीडिंग के कारण ब्लड कमी हो गयी है जिस कारण मरीज को अर्जेंट 1 यूनिट रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव फ्रेश ब्लड की आज सख्त आवश्यकता थी तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में आया सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर व राष्ट्रीय बजरंगदल के जिला मंत्री अभय जी जो कि ग्राम दुर्गा नगर फतेहपुर निवासी है उनको काल किया अभय जी ने देर न करते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर ब्लड बैंक पहुच कर अपना ए नेगेटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर को रक्त दिया और मरीज से मिल कर उसके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। हम अभय जी के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम करते है और हम भगवान से प्रार्थना करते है की भाई हमेशा स्वस्थ और खुश रहें टीम से गुरमीत सिंह ,अमित जी और ब्लड बैंक टीम से अशोक भैया ,संतोष भैया सोशल भैया उपस्थित रहे ।