समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में स्नातक विधायक चुनाव को लेकर हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में स्नातक विधायक चुनाव को लेकर हुई चर्चा


फतेहपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने की बैठक में पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा ने कहा स्नातक विधायक चुनाव का बिगुल बज चुका है पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह यादव को जिताना पार्टी के प्रत्येक सिपाही की जिम्मेदारी है जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद फतेहपुर में 15 755 स्नातक वोटर हैं यहां पर 24:00 भूतों पर मतदान करेंगे इसके लिए जिन साथियों को जिम्मेदारी दी गई है वह अभी से वोटरों से संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जोड़ने की कोशिश करना शुरू कर दें एक एक बूंद से घड़ा भरता है और इसी तरह एक एक और जोड़कर चुनाव जीता जाता है उपाध्यक्ष सतीश राज सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव विधानसभा चुनाव का क्वार्टर फाइनल है इसे जीतकर ही विधानसभा फतेह की और पार्टी कार्यकर्ता अग्रसर हो सकते हैं उन्हें विश्वास है कि पार्टी का प्रत्येक सिपाही इस जिम्मेदारी में खरा उतरेगा।
बैठक का संचालन जिला महासचिव देवी गुलाब कुशवाहा ने किया इस मौके पर नफीस उद्दीन जिला उपाध्यक्ष दलजीत निषाद दयालु गुप्ता जगदीश सिंह चौहान सुरेश पाल रावत शकील अहमद शमीम अहमद दिनेश तिवारी ओम चंद मिश्रा सतीश राज पासी रमेश पासी तनवीर हैदर नकवी फहमीदा खान राम बहादुर यादव राजेंद्र सिंह पटेल प्रेमनाथ विश्वकर्मा जगजीवन विश्वकर्मा नितिन यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रईस अहमद बृजेंद्र यादव मतीन अहमद वीरेंद्र यादव डॉक्टर अफसर अली अनिल यादव जसवीर सिंह अखिलेश सविता विनोद पासवान जेपी यादव अतुल यादव उदय प्रताप पवन सविता मोहम्मद साबिर नागेंद्र प्रजापति रफाल वाहिद कुरेशी रामाश्रय प्रजापति कपिल यादव विष्णु स्वरूप वाल्मिक शकूर राणा अनवर तरन्नुम परवीन गुड्डी शोभा नेहा यादव राजकुमारी रेहाना राम श्री कलावती मदीना शबनम मधु बचा लिया दो गंगादीन बाजपेई गुड्डू पाल शेखू विजय यादव बिन्नू यादव विवेक यादव अंशु यादव अवधेश पाल रामू गौतम अशोक कुमार निर्मल यासीन वारसी बबलू पटेल अरुण यादव तेज सिंह केदार यादव कपिल यादव कन्हैया राम किशोर प्रजापति मोहम्मद अंसार कुरेशी दीपू यादव मोहम्मद इरशाद अहमद गणेश वर्मा अनीश कैप्टन अहमद अशोक यादव कलीम शेख नगर अध्यक्ष खागा रामगुलाम गौतम अश्वनी यादव रुकू यादव संजय सविता राजेश कश्यप राजेश यादव कामता साहू लीलावती पासी कमलेश निषाद मोहित परवेज आलम राजू मामू शुगर सिंह राजे निगम तेज नारायण दिवाकर राजन तिवारी वीरू शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ