समस्याएं हल नहीं हुई तो किसान सड़क पर उतरकर ईट से ईट बजा देगा---- राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू राष्ट्रीयता वदी
----- देर शाम तक चली पंचायत में गरजे किसान नेता
बिंदकी फतेहपुर
बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी यदि किसानों की समस्याएं हल नहीं कही गई तो किसान सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेगा यह बात सोमवार को नगर के निकट फरीदपुर रोड स्थित सोसायटी परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी द्वारा आयोजित पंचायत को मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा
उन्होंने कहा कि फतेहपुर जनपद के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय धान केंद्र में केवल दलालों तथा व्यापारियों का धान खोला जा रहा है जबकि धान में नमी होने मोटा होने का बहाना बनाकर किसानों को बार-बार लौटाया जा रहा है यही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो निश्चित रूप से किसान चुप बैठने वाला नहीं है और सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करने का काम किया जाएगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में खेत में पलेवा के लिए पानी की जरूरत है लेकिन अभी तक नहरों में सिंचाई का पानी नहीं छोड़ा गया है जिसके कारण किसान परेशान है हम लोग मांग करते हैं कि अविलंब रूप से नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए जिससे किसान रवि की फसल के लिए पलेवा कर सकें पंचायत में क्षेत्र और जनपद के तमाम किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखी और कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी किसानों की समस्याएं हल नहीं की जा रही हैं यदि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो धरना प्रदर्शन अनिश्चित रूप से किया जाएगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत उर्फ वंशी मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ब्रह्म प्रकाश वर्मा जिला उपाध्यक्ष पूनम शुक्ला महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राजकुमारी के अलावा यदुनंदन आर्य मुन्नी लाल सोनकर आर्य कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे
समस्याएं हल नहीं हुई तो किसान सड़क पर उतरकर ईट से ईट बजा देगा---- राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू राष्ट्रीयता वदी