संकुल प्रभारियों की बैठक मे मिशन प्रेरणा पर चर्चा
बिंदकी फतेहपुर,09नवम्बर
बी आर सी मलवां मे शनिवार को शिक्षक संकुल की बैठक की गयी | इसमें संकुलो के बीच उनके दायित्वों व मिशन प्रेरणा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी | खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे नित्य नये बदलाव हो रहे है जो शिक्षक अपने आप को समय के साथ परिवर्तित नहीं कर पा रहे है उनको आने वाले समय मे और भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा | उन्होंने सभी को समय से अपडेट रहने को कहा | जनपद फतेहपुर से आये एस आर जी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग प्रेरणा लक्ष्य जान ले एवं स्कूलों मे चस्पा भी करें | वरिष्ठ ए आर पी डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने ने भी संकुलो को उनके दायित्वों से जुडी जानकारी दी उन्होने मिशन प्रेरणा, प्रेरणा सूंची, प्रेरणा तालिका आदि के बारे मे विस्तार से बताया | ए आर पी राम कुमार सैनी ने आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह मॉड्यूल के बारे मे जानकारी दी | ए आर पी विवेक गुप्ता ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग व इसके माध्यम से भाषा व गणित के शिक्षण कार्य के संबंध मे जानकारी दी | ए आर पी रश्मि पाण्डेय ने डी सी एफ भरने, रीडिंग कार्नर, व सक्रिय पुस्तकालय के संबंध मे बताया | ए आर पी मनोज अग्रहरि ने शिक्षक डायरी भरने, ध्यानाकर्षण के संचालन, बच्चो के अधिगम स्तर का आकलन करने के प्रपत्र तैयार करने की जानकारी दी।