सेवानिवृत होने पर दीवान को क्षेत्रीय लोगों ने साल भेंट कर किया सम्मानित
हुसैनगंज (फतेहपुर)।हुसैनगंज थाने में 3 वर्ष से अधिक पुलिस विवाग में रहकर सेवा देने वाले दीवान का 31 अक्तूबर को सेवानिवत्ति होने के बाद आज क्षेत्र सम्मानित लोगों ने दीवान का फूल माला व साल भेंट कर सम्मानित किया।
प्रदेश के कई जनपदों में पुलिस विभाग में रहकर सेवा करने वाले हुसैनगंज थाने में तैनात रहे दीवान वेद मणी पांडेय बीते 31 अक्तूबर को विभाग से सेवानिवृत हुए थे।उन्हों ने यहां थाने में 3 साल 8 माह की पुलिस सेवा करने के बाद सेवानिवृत हुए थे।थाने में रहकर ससम्मसं पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया। थाने में रहकर उनका लगाव क्षेत्र की जनता में भी रहा।
क्षेत्र की जनता से बड़े ही सरल स्वभाव से पेश आने वाले दीवान को आज क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने थाना परिसर में भोजन के साथ उनको बड़े ही नेकदिल से फूलमाला पहनाकर व साल भेंटकर सम्मानित किया।अपने गृह जनपद इलाहाबाद रवाना होने से पूर्व वह भावुक हो गए, और कहा कि आप सभी लोगों का प्यार हमेशा याद रहेगा।आज थाना परिसर में हुए इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह भदौरिया व समस्त स्टाफ के अलावा क्षेत्र से आने वाले लोगों में राजेन्द्र यादव ( बाबा),राजू अवस्थी,महेंद्र पटेल,जमुना सोनकर प्रधान,राजेश गुप्ता,प्रमोद यादव,देवेन्द्र मिश्रा,लल्लू गुप्ता,जुनैद अहमद प्रधान,मिथिलेश प्रधान सहित सैकड़ों मौजूद थे।